नेपाल (Nepal) के सुनसरी (Sundari) जिले में चल रहे सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) के बीच भारत के हैदराबाद (Hyderabad) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक टाइगर राजा सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है। टी राजा सिंह ने खुद को नेपाल के हिंदुओं के साथ खड़ा बताया और उन्हें इस संघर्ष में हर प्रकार से मदद करने का वादा किया। भाजपा विधायक ने 47 सेकेंड का यह वीडियो गुरुवार (11 मार्च 2024) को जारी किया है।
न्यूज़ डिप्लोमैट (News Diplomat) को मिले इस वीडियो में टी राजा सिंह (T Raja Singh) नेपाल की जनता को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “नेपाल में आज किस प्रकार से स्थिति बनी हुई है ये नेपाल के हिंदुओं को आज सोचने और समझने की आवश्यकता है। हिन्दू सम्राट सेना (Hindu Samrat Sena) और बहुत सारे हिंदूवादी संगठनों द्वारा उन दुश्मनों को जवाब देने का काम हो रहा है जिनको जवाब मिलना चाहिए। नेपाल के हिंदुओं से निवेदन है कि हम भी आपके और आपकी लड़ाई के साथ हैं ।”
वीडियो में MLA राजा सिंह ने आगे नेपाली हिंदुओं को सलाह दी है कि वो दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल न करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग एकजुट हो कर दुश्मनों को खदेड़ने की कोशिश करें। राजा सिंह ने आगे कहा’ “अगर आज आप उन दुश्मनों को जवाब नहीं दोगे तो आने वाले समय मे नेपाल का हिन्दू सुरक्षित नहीं रहेगा।” अपनी नसीहत को ध्यान रखने की बात कहते हुए अंत मे टाइगर राजा सिंह ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ (Jai Shri Ram) कह कर अपने संबोधन का समापन किया ।
बताते चलें कि गुरुवार (4अप्रैल) को सुनसरी जिले में जीवन मेहता नाम के एक हिंदूवादी कार्यकर्ता की एक भीड़ ने पिटाई कर दी थी। हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया था कि इस हमले में स्थानीय मुस्लिम नेता गफ्फार अंसारी के बेटे फय्याज का हाथ है । पिटाई स्कूल कैम्पस से ले कर सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर की गई थी। तब से हिन्दू समाज फय्याज अंसारी सहित अन्य हमलावरों पर कार्रवाई करवाने के लिए आंदोलन कर रहा है ।इस आंदोलन का नेतृत्व हिन्दू सम्राट सेना व अन्य प्रमुख संगठन कर रहे हैं।इस आंदोलन पर भी एक उन्मादी भीड़ हमला कर चुकी है जिसमें पुलिस के साथ पत्रकारों को भी चोटें आईं थीं। तब हमलावरों ने ईंट-पत्थर चलाए थे ।हालात बेकाबू होता देख नेपाली प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया था। हालाँकि अब प्रशासन का कहना है कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
X पर वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश का बात कर एक वीडियो वायरल…
दरोगा गुलाब सिंह (नोएडा पुलिस) 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में बर्खास्त…
रोहिंग्या इस्लामी आतंकवादी समूह (file photo | AP) म्यांमार के राखीन राज्य में एक चिंताजनक…
इजराइल आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ईरान ने 200 से ज़्यादा ड्रोन और क्रूज़ मिसाइलों से…
भारत सरकार कि ट्रैवेल एडवाइजरी नई दिल्ली: विश्व के दो प्रमुख देशों, ईरान और इज़राइल…
इजराइल की आयरन डोम एंटी मिसाइल प्रणाली पे लेबनान से इजराइल की ओर दागे गए…